कतरास: लगातार हो रही बारिश के चलते गिरी कब्रीस्तान मार्केट की दीवारी, लाखों की क्षति

कतरास। कतरास कोयलांचल में गुरुवार रात से हो रही लगातार बारिश से गुहीबांध तालाब के निकट शुक्रवार प्रात: 6 बजे कब्रिस्तान मार्केट की दीवार गिरने से 6 दुकानों में रखे लाखों के सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। कब्रिस्तान मार्केट में इजराफिल की शीशा और एल्यूमीनियम की दुकान है। दीवार गिरने से दुकान का सारा शीशा चूर गया तथा एल्यूमीनियम के सामान क्षतिग्रस्त हो गये। दीवार गिरने से हजारों रुपये की संपत्ति नुकसान हो गया। दुकान की दीवार गिरने से दुकान के अंदर रखे फ्रिज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान टूट गए । राजा साइकिल दुकान में भी हजारों की साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गयीं। बारिश में भींगकर ही दुकानदार अब अपना-अपना सामान समेट कर दूसरे जगह शिफ्ट कर रहे हैं। अब भी वहां आधा दर्जन और दुकान खतरे की जद में हैं ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp