CRPF Shaurya Diwas Celebration: 1965 रण ऑफ कच्छ की ऐतिहासिक लड़ाई में शहीद हुए वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

CRPF Shaurya Diwas Celebration: 09 अप्रैल 2025 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 154 बटालियन ने वीरता और बलिदान के प्रतीक शौर्य दिवस को पूरे सम्मान और गरिमा के साथ मनाया। यह दिन 09 अप्रैल 1965 को रण ऑफ कच्छ (गुजरात) में पाकिस्तानी सेना के आक्रमण का बहादुरी से मुकाबला करने वाले CRPF के जांबाज़ जवानों की वीरगाथा को समर्पित है।

आज से 60 साल पहले, पाकिस्तान की एक पूरी इन्फेंट्री ब्रिगेड ने भारतीय सीमा पर स्थित सरदार और टाक पोस्ट पर तैनात CRPF की 2 कंपनियों पर हमला कर दिया था। मगर, सीमित संसाधनों और संख्या में कम होने के बावजूद हमारे जवानों ने दुश्मन को कड़ा जवाब दिया। इस संघर्ष में 34 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 4 को जीवित पकड़ लिया गया। वहीं, सीआरपीएफ के 8 वीर जवान शहीद हो गए और 19 को दुश्मन द्वारा बंदी बना लिया गया।
इस ऐतिहासिक लड़ाई में सीआरपीएफ की छोटी टुकड़ी ने 12 घंटे से अधिक समय तक पाकिस्तानी इन्फेंट्री ब्रिगेड को रोककर रख दिया, जो भारतीय सैन्य इतिहास में एक अद्वितीय उदाहरण है।
154 बटालियन, जो धनबाद और गिरिडीह जिले में तैनात है, ने इस वीरता की स्मृति में आज सुबह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बटालियन के कमांडेंट श्री सुनील दत्त त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट श्रीमती बिनीता कुमारी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्ष झा सहित सभी जवान उपस्थित रहे।
संध्या समय में बल परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त सभी मेसों में विशेष भोज का आयोजन कर वीर जवानों की याद में सामूहिक सहभागिता की गई।
इस प्रकार 154 बटालियन द्वारा CRPF Shaurya Diwas Celebration को पूरी श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया, जो आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता रहेगा।