धनबाद: बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुआ और धनबाद के पूर्व एसपी संजीव कुमार और जम्मू नेता एके सहाय पर जमकर हमला बोला । मीडिया से बात करते हुए ढुलू ने कहा कि धनबाद में कोयले की लूट 50 हजार करोड़ के आसपास हुई है।पूर्व एसएसपी धनबाद संजीव कुमार,धनबाद के झामुमो नेता सहाय जी एवं कांग्रेस के कुछ नेताओं की मिली भगत से हुई थी। उनके तबादले के साथ ही कोयला चोरी पर रोक लग गयी।केंद्र सरकार से आग्रह किया कि उनके कार्यकाल का जांच सीबीआई ईडी से होनी चाहिए।झामुमो कांग्रेस के नेताओं से ढुलू ने मांगा जवाब,कहा उन्हें जवाब देना चाहिए। कई लोग अवैध माइनिंग के दौरान मारे गयें, कई मर्डर हुए हैं। जब तक संजीव कुमार पर कार्रवाई नही होती है तब तक चुप नही बैठेंगे।धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में भी ढुलू ने एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाया है ।
DHANBAD: धनबाद के पूर्व SSP और झामुमो नेता पर भाजपा विधायक ढुलू महतो ने लगाए गंभीर आरोप
