DHANBAD | लोगों के सहयोग से रोटी बैंक यूथ क्लब पिछले 6 सालों से लगातार जरूरतमंद लोगों को भोजन कर रही है, विगत दिनों धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला जो अर्धनंगे व्यवस्था में स्टेशन पर पड़ी हुई थी जिसकी हालत काफी खराब होने के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बरवाअड्डा के राजकुमार मंडल के द्वारा रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर को रात्रि लगभग 10:30 बजे फोन आता है कि एक महिला है जिसकी हालत काफी खराब है और उसे जल्द से जल्द अस्पताल ले जाना होगा समय को देखते हुए रवि शेखर ने अपने टीम के सदस्यों को संपर्क करके उसे पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया,अब वह बिल्कुल स्वस्थ है कुछ दिन अस्पताल रहने का सलाह दिया है।डॉक्टर ने उसके बाद वहां से उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा,जहां मुख्य रूप से शाहिद अंसारी का मुख्य योगदान रहा साथ ही बाबूलाल अपना एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया,इस कार्य को देखते हुए समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने इन लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया और उनके द्वारा शाहिद अंसारी,बाबूलाल रोशन कुमार, सहित चार सफाई कर्मचारियों को अपने हाथों से सम्मानित किया, उदय प्रताप सिंह ने कहा कि रोटी बैंक यह जो कार्य कर रही है यह बहुत ही सहरानीय है और मेरा हमेशा इन लोगों को सहयोग रहेगा, आज की सेवा में धनबाद दिल्ली पब्लिक स्कूल की शिक्षिका कृति किरण के द्वारा भोजन प्राप्त हुआ था और उनके द्वारा भी लोगों को सम्मानित किया गया आज की सेवा में महुआ दत्त, सपना मोइत्रा, ऋषभ राज कश्यप , प्रीति सिंह मोहन कुमार , रितेश कुमार,पार्थो दा आदि लोग मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD | डीएमएफटी पीएमयू में नई टीम के चयन के लिए प्री-बिड मीटिंग आयोजित
DHANBAD | उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट…
DHANBAD : पूर्व पार्षद स्व. प्यारे लाल महतो जी की 53 वीं जयंती मनायी गई, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो सहित सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम का शुभारंभ दिवंगत प्यारेलाल महतो के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी धर्मपत्नी कल्पना महतो तथा पुत्र अमित महतो,सुमित महतो ने पूजा-अर्चना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात पार्टी कार्यकर्ता, समाजिक कार्यकर्ता तथा अन्य लोगों ने उनके छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
DHANBAD | गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के 10 गुर्गे धराए
DHANBAD | धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।एसएसपी संजीव कुमार ने रविवार…