December 2, 2023

DHANBAD | लोगों के सहयोग से रोटी बैंक यूथ क्लब पिछले 6 सालों से लगातार जरूरतमंद लोगों को भोजन कर रही है, विगत दिनों धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला जो अर्धनंगे व्यवस्था में स्टेशन पर पड़ी हुई थी जिसकी हालत काफी खराब होने के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बरवाअड्डा के राजकुमार मंडल के द्वारा रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर को रात्रि लगभग 10:30 बजे फोन आता है कि एक महिला है जिसकी हालत काफी खराब है और उसे जल्द से जल्द अस्पताल ले जाना होगा समय को देखते हुए रवि शेखर ने अपने टीम के सदस्यों को संपर्क करके उसे पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया,अब वह बिल्कुल स्वस्थ है कुछ दिन अस्पताल रहने का सलाह दिया है।डॉक्टर ने उसके बाद वहां से उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा,जहां मुख्य रूप से शाहिद अंसारी का मुख्य योगदान रहा साथ ही बाबूलाल अपना एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया,इस कार्य को देखते हुए समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने इन लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया और उनके द्वारा शाहिद अंसारी,बाबूलाल रोशन कुमार, सहित चार सफाई कर्मचारियों को अपने हाथों से सम्मानित किया, उदय प्रताप सिंह ने कहा कि रोटी बैंक यह जो कार्य कर रही है यह बहुत ही सहरानीय है और मेरा हमेशा इन लोगों को सहयोग रहेगा, आज की सेवा में धनबाद दिल्ली पब्लिक स्कूल की शिक्षिका कृति किरण के द्वारा भोजन प्राप्त हुआ था और उनके द्वारा भी लोगों को सम्मानित किया गया आज की सेवा में महुआ दत्त, सपना मोइत्रा, ऋषभ राज कश्यप , प्रीति सिंह मोहन कुमार , रितेश कुमार,पार्थो दा आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *