Saturday, October 5, 2024
HomeधनबादDHANBAD | राज्य के 24 में से 14 जिलों के डीसी बदले,...

DHANBAD | राज्य के 24 में से 14 जिलों के डीसी बदले, वरूण रंजन बने धनबाद के नए डीसी

DHANBAD | झारखंड सरकार ने मंगलवार को 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। वरूण रंजन धनबाद के नए डीसी बनाए गए हैं। इससे पूर्व वे पाकुड़ के डीसी थे। उनकी पत्नी नैंसी सहाय भी हजारीबाग की डीसी हैं। वहीं पाकुड में इनकी जगह मृत्युंजय वर्णवाल को डीसी बनाया गया है। इसके अलावा ए. दोड्डे डीसी पलामू को डीसी दुमका, मंजूनाथ भजंत्री डीसी देवघर को डीसी जमशेदपुर, रविशंकर शुक्ला डीसी दुमका को डीसी सरायकेला खरसावां, शशि भूषण मेहरा डीडीसी गिरिडीह को डीसी जामताड़ा, मृत्युंजय वर्णवाल निबंधक सहयोग समितियां को डीसी पाकुड़, अजय कुमार सिंह निदेशक जियाडा को डीसी सिमडेगा, शशि रंजन डीसी खूंटी को डीसी पलामू, कर्ण सत्यार्थी उत्पाद आयुक्त को डीसी गुमला, मेघा भारद्वाज संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग को कोडरमा डीसी, चंदन कुमार निदेशक, कृषि को रामगढ़ डीसी, हिमांशु मोहन संयुक्त सचिव, पर्यटन को लातेहार डीसी, विशाल सागर निदेशक, सूचना प्रोद्यौगिकी को डीसी देवघर तथा लोकेश मिश्रा आदिवासी कल्याण आयुक्त को डीसी खूंटी बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments