DHANBAD | एनएसयूआई नेताओं को फंसाया जा रहा है:संतोष कुमार सिंह

बीबीएमकेयू मामले को लेकर एसएसपी व सिटी एसपी से मिले जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, की निष्पक्ष जांच की मांग

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार 27 जून को जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक व सिटी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।

जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि विगत 21 जून को एनएसयूआई के नेताओं पर भाजपा नेताओं के इशारों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर छात्र हित कि मांगों को दबाने का प्रयास किया गया है। जबकि हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के गेट पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। जबकि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने एफआईआर में दर्शाया है कि एनएसयूआई के छात्र-छात्राएं पठन-पाठन का कार्य बाधित कर रहे थे। जबकि 21 जून योग दिवस को लेकर विद्यालय में अवकाश था। जिस कारण से यह आरोप लगाया कि पठन-पाठन के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है, यह सरासर झूठा और बेबुनियाद है। तथ्य से परे है। राजनीतिक साजिश के तहत कांग्रेस तथा उसकी इकाई एनएसयूआई की बढ़ती लोकप्रियता को दबाने का कुचक्र रचा जा है। जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने द्वय पुलिस पदाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। श्री सिंह ने कहा कि छात्र हित की समस्याओं को अगर विश्वविद्यालय गंभीरता से नहीं संज्ञान लेगा तो कांग्रेस आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी, जिसकी सारी नैतिक जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष नवनीत नीरज, जिला प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका, हरेंद्र शाही, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गोपाल चौधरी, सचिव अरविंद सैनी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *