
DHANBAD | मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा 8 एवं 9 जुलाई को होटल सिद्धिविनायक में राष्ट्रीय स्तर पर दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन करने जा रही है जिसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए मटकुरिया स्थित सखीकुंज में विशेष बैठक रखी गई।शाखा अध्यक्ष संजू डालमिया के अनुसार सभी बहनें पूरे उत्साह के साथ इस बड़े आयोजन की तैयारी में जुट गई हैं।बॉम्बे, दिल्ली, बनारस, बैंगलोर, कोलकाता, जयपुर, रायपुर, राँची, रानीगंज,धनबाद, आसनसोल एवं अन्य जिलों के ज स्टॉल लगेंगे। मेले के स्टॉल्स में सभी प्रकार के सामानों का अपार संग्रह रहेगा। बैठक में सचिव प्रीतिअग्रवाल कोषाध्यक्ष, प्रीति अग्रवाल, निर्मला तुलस्यान, उर्मिला गुटगुटिया, अरुणा भगानीया, अनीता मिश्रा, विमला बंसल, अंजू गुप्ता, मैना भोजगड़िया, सिनी गुप्ता, सुषमा ऋद्धि शर्मा, सुनीता झुनझुनवाला, बबीता चौधरी, मोनिका अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, ममता गुप्ता, मितु चंदा किरण उपस्थित थीं।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें