Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD | BBMKU के शिक्षक एवं पदाधिकारियों को एनएसयूआई के सदस्यों ने...

DHANBAD | BBMKU के शिक्षक एवं पदाधिकारियों को एनएसयूआई के सदस्यों ने बंधक बनाकर किया प्रदर्शन

DHANBAD | विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के तीनों गेट पर छात्र संगठन एनएसयूआई के सदस्यों द्वारा ताला लगा कर योग करने वाले सभी शिक्षक एवं पदाधिकारियों को बंधक बना कर किया प्रदर्शन। मामला यह ह़ै कि योग दिवस पर विश्वविद्यालय में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सभी शिक्षक एवं पदाधिकारी सुबह 9:00 बजे से योग करने पहुंचे थे, योग करने के दौरान एनएसयूआई के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के तीनों गेटो पर ताले लगाकर गेट के ऊपर चढ़कर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन का मुख्य मांग सेमेस्टर वन एक के छात्रों को फेल किया जाना है। प्रदर्शन करने वाले छात्र स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के हैं। फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का इस बार का जो रिजल्ट आया है , वह काफी निराशाजनक है। जिसका विरोध स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर छात्र कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधक मनमानी पर उतर आई है । इसी के कारण ही फर्स्ट सेमेस्टर के 70% छात्रों को फेल कर दिया गया है । छात्रों को फेल कर देना विश्वविद्यालय प्रबंधक की पढ़ाई व्यवस्था को उजागर करती है। छात्र यदि फेल हुए हैं तो इसकी वजह कॉलेजों में पढ़ाई की व्यवस्था ठीक नहीं होना है। जिस कारण छात्र फेल हुए हैं। छात्रों के फेल होने का जिम्मेवार भी विश्वविद्यालय प्रबंधक ही है। छात्र विश्वविद्यालय प्रबंधक से बातचीत करने के लिए परिसर के अंदर जाना चाहती थे। लेकिन उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया गया। जिसके बाद सभी छात्र आक्रोशित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर छात्रों को समझाने बुझाने में जुटी है। कुलपति डॉ सुखदेव भाई का कहना है कि जो रेगुलर स्टूडेंट्स है वह फेल नहीं हुए है जो क्लास अटेंड नहीं कर रहे हैं या पढ़ाई नहीं कर रहे वे फेल हुए हैं। एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान, जिला महासचिव रोहित पाठक, सनी सिंह, नितेश शर्मा, चितरंजन कुमार, सिंकु खान, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, मीडिया प्रभारी रवि शर्मा, देवेंद्र पासवान, पीके राय अध्यक्ष राज रंजन सिंह, मैथन अध्यक्ष आतिश गोप, एसएसएलएनटी अध्यक्ष निकी कुमारी, आरएस मोर अध्यक्ष मोइन अंसारी, कतरास अध्यक्ष नीतीश सैनी, आरएसपी अध्यक्ष मोहित कुमार, जिला सचिव आकाश प्रमाणिक, आयुष सिंह,साहिल खान,तारिक कुमार, मनीष झा, दानिश खान, ऋतिक कुमार, कुलदीप पांडे, रोहित कुमार, अंकित कुमार, मौसमी, सलौदीन, सनी, फिरोज, मुस्कान, उत्कर्ष, अनुराग, पीयूष, रौशन, शोहेल, अमन समेत 800 से अधिक साथियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments