DHANBAD | शुक्रवार 7 जुलाई एनएसयूआई ने पीके रॉय कॉलेज के नए प्रिंसिपल डॉ कविता सिंह का पुष्प भेंट करते हुए स्वागत किया ।कॉलेज कमेटी अध्यक्ष राज रंजन सिंह ने नए पदभार मिलने की शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज एवं छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की और बताया कि किस तरह की परेशानियों का समाधान अब तक नहीं हो पाया है परंतु नए प्राचार्य के आने से एक नई उम्मीद जाग उठी है ।डॉ कविता सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा की कॉलेज एवं छात्रों की समस्या का समाधान साथ मिलकर किया जाएगा ।मौके पर एनएसयूआई जिला महासचिव अंकित सिंह , रोहित पाठक,विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष गौरव कुमार,पी.के.रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह, उपाध्यक्ष रोशन कुमार,अमन प्रसाद,महासचिव उत्कर्ष कुमार, शिवम भर्ती,सौरव तथा अन्य लोग मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD | विशाल को राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, उदय प्रताप सिंह ने दी बधाई
DHANBAD | 38 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता देहरादून उत्तराखंड में 8 से 11 जून को आयोजित की गई थी।जिसमे विशाल…
सफलता | सौरव बनर्जी ने पाई CA फाइनल ग्रुप 2 में सफलता
DHANBAD | बरमसिया धनबाद निवासी अपूर्व बनर्जी-शंपा बनर्जी के पुत्र सौरभ बनर्जी ने सीए फाईनल ग्रुप 2 की परीक्षा उत्तीर्ण…
LokSabha Election 2024: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन तैयार:धनबाद उपायुक्त
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा होने के बाद पत्रकार वार्ता कर मीडिया से कहा कि धनबाद में 29 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई 2024 रहेगी। 7 मई 2024 को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी। वहीं 9 मई 2024 को उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी। उन्होंने कहा कि धनबाद में 25 मई 2024 को मतदान किया जाएगा। 4 जून 2024 को मतगणना की जाएगी तथा 6 जून 2024 को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।