Wednesday, September 18, 2024
HomeधनबादDHANBAD | मारवाड़ी महिला समिति का 8 और 9 जुलाई को दो...

DHANBAD | मारवाड़ी महिला समिति का 8 और 9 जुलाई को दो दिवसीय सम्मेलन आनंद मेला का आयोजन

DHANBAD | तीज त्योहारों के मौसम में नारी सशक्तिकरण एवं वित्त प्रबंधन हेतु मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा आगामी 8 और 9 जुलाई को धनसार स्थित होटल सिद्धि विनायक में दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन करने जा रही है। शुक्रवार को समिति की अध्यक्ष संजू डालमिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेला से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया उद्घाटन समारोह शनिवार सुबह 11 बजे होगा. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मेले में जयपुर,दिल्‍ली,लखनऊ,बेंगलोर, मुंबई, बनारस, मुज्जफरपुर, कोलकाता के अलावे झारखण्ड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद आदि शहरों से कुल 70 स्टॉल लगेंगे.कोयलांचल वासियों के लिए इस विशाल मेले में लुभावनी राखियां, भगवान की पोशाक, गहने व बंदनवार डिजाइनर बनारसी हैँडलूम सिल्क सांड़ियां, लेडीज इंडियन एवं इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज, लखनवी सूट्स, अनुठे किड्स वियर, मेंसवेयर, फूटवेयर, आकर्षक ज्वेलरी, होमडेकोर आईटम, गिफ्ट आईटम, गिफ्ट हैंपर, होममेड, कॉस्मेटिक्स, केक, चॉकलेट, बनारस व आसनसोल का पापड़, अचार, मुरब्बा और तंजौर पेंटिंग की कलात्मक वस्तुओं का अपार संग्रह रहेगा. मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए ड्राइंग, गेम्स, नेल आर्ट, हाउजी के साथ साथ लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था रहेगी. सचिव प्रीति अग्रवाल ने बताया कि मेल से जो भी आय होती है उससे समिति के स्थाई प्रोजेक्ट मेंटेनेन्स एवं सामाजिक और धार्मिक कार्य में व्यय करते हैं. समिति सामाजिक कार्यों में हमेशा ही अग्रसर रहती है. कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने कहा कि मेले कि आरंभिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उर्मिला गुटगुटिया, निर्मला तुलस्यान,अरुणा भगानीया, किरण गोयंका, विमला बंसल,शारदा बजाज, सुधा खेतान,अनी तामिश्रा,कल्पना पटौदिया, मंजू अग्रवाल,सारिका सिंघल,बबिता पोद्दार,सिनी,अंजू गुप्ता,वीना गिंदौड़िया, किरण अग्रवाल हेलिवाल, अन्नपूर्णा हड़ेदिया,सुषमा केजरीवाल,सुनीता झुंझुनवाला मीतू,मोनिका, मैना भोजगढ़िया,श्वैता, अभिलाषा उपस्थित थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023