धनबाद : एसएनएमएमसीएच में गुरुवार को वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर अस्थाई रूप से काम कर रहे सफाई कर्मीयों ने हड़ताल की घोषणा कर दी और अस्पताल परिसर में एजेंसी के विरुद्ध खूब नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला सफाई कर्मी भी मौजूद रहीं। मीडिया से बात करते हुए कर्मियों ने बताया कि हम सभी सफाई कर्मी वर्षो से यहां काम कर रहे हैं और अस्पताल परिषद की साफ सफाई करते है और हम सभी को हमारे मेहनत का उचित मेहताना मिलना चाहिए, यहां साढ़े सात हजार प्रति माह वेतन दिया जाता है, जिससे इस महंगाई में घर चलाना और बच्चों की पढ़ाई लिखाई करवाना भी दुभर है । उन्होंने कहा कि हमारा वेतन बढ़ाकर 9000 प्रति माह किया जाए। तब जाकर यह हड़ताल समाप्त होगा । बता दें कि सफाई कर्मीयों की हड़ताल से अस्पताल परिषद में पड़े गंदगी के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कर्मी अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
Related Posts
DHANBAD | चार साल संघर्ष के बाद अजमेरी को मिला न्याय, 950000 मिलने के बाद परिवार में लौटी खुशी
DHANBAD | मोटर दुर्घटना अधिनियम केस संख्या 134/2019 के तहत गुरुवार को सिजुआ 22/12 निवासी जावेद अंसारी ‘पप्पू’ की पत्नी…
DHANBAD | वेंडिंग जोन को लेकर आ रही समस्याओं पर नगर निगम पुनर्विचार करें:ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह
DHANBAD | शनिवार को को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन सह धनबाद…
PRESS CONFERENCE: कांग्रेस के 28 दिसंबर को स्थापना दिवस पर वरिष्ठ एवं निष्ठावान जनों को किया जाएगा सम्मानित
जिलाध्यक्ष श्री ने कहा उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस अतीत के निवं पर भविष्य के निर्माण पर विचार गोष्ठी करेगी। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कांग्रेस कार्यकताओ के बीच अपने कार्यकाल एक वर्ष का रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होने कहा मेरा एक साल संतोष जनक रहा है। स्थापना दिवस समारोह मे अपने पूर्वजो कि कुर्बानी को याद कर संगठन सशक्तिकरण अभियान को और मजबूती से तेज करेगें।