धनबाद: गुरुवार को हीरापुर, भिस्तीपाड़ा रोड स्थित लिंडसे क्लब में 17 से 19 दिसंबर को होने वाले त्रितीय वर्श पौष पार्बन उत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देने हेतु पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में क्लब के अध्यक्ष अमलेंदू सिंहा ने बताया कि प्रथम दिन 17 दिसंबर को संध्या 5 बजे पौष पार्बन उत्सव सह मेला का उद्घाटन होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद उपायुक्त एवं बीसीसीएल के सीएमडी को आने के लिए निमंत्रण दे आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया यह उत्सव बांग्ला संस्कृति,बांग्ला पारंपरिक नृत्य को जीवंत उत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। तीन दिवसीय उत्सव कार्यक्रम में 30 से अधिक स्वादिष्ट वेज और नॉनवेज के स्टॉल्स रहेंगे, साथ ही कार, महत्वपूर्ण अस्पताल और ब्रांडेड आभूषणों के भी स्टाल लगेंगे।इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन सांस्कृतिक नृत्य स्कूल के विद्यार्थी, स्थानीय कलाकारों एवं विभिन्न बांग्ला मनभावन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्शकों का दिल जीतेंगे । उत्सव के दूसरे दिन कोलकाता का लोकप्रिय मोहुल बैंड जो संस्कृति एवं लोक गीतों पर आधारित बैंड है, श्रोताओं को विभिन्न गीतों झुमाएंगे। वहीं तीसरे दिन शांतिनिकेतन की जाने पहचाने ग्रुप द्वारा बाउल गाना की मोहक एवं कर्णप्रिय प्रस्तुति की जाएगी। तत्पश्चात समापन समारोह में भाग लेने वाले समस्त कलाकारों को पुरस्कार वितरण तथा अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा। पत्रकार सम्मेलन में क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिंहा, सचिव दीपक कुमार सेन तथा क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।
DHANBAD : लिंडसे क्लब में 17 से 19 दिसंबर तक पौष पार्बन उत्सव का होगा आयोजन
