DHANBAD : धनबाद पुलिस आमजन मानस कि सुरक्षा को लेकर टाइगर पुलिस के जरिये लोगो तक पहुंचेगी। इसको लेकर धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने 25 टाइगर बाइक को हरा झंडा दिखा कर रवाना किया। बता दे कि यह टाइगर बाइक शहर के भीड़ भाड़े वाले इलाके और बाजार समेत चौक चौराहा और संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग करेगी ।प्रत्येक वाहन में दो पुलिसकर्मी होंगे और टाइगर बाइक में पुलिस सायरन भी लगाया गया है। इसके साथ ओर 25 टाइगर बाइक को बढ़ाने के लिए डीसी से बात कि गई है।यानि कि शहर में अब 50 टाइगर बाइक जो है अपराधियों पर नजर रखने के लिए शहर बाजार और चौक चौराहा में भ्रमण करेगी और लोगो में सुरक्षा का भावना जागेगी।
Related Posts
धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से आम जनता के मुद्दो पर किया बड़ा सवाल
जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि 2014 में केंद्र और झारखंड राज्य दोनों जगह डबल इंजन की सरकार थी। उस समय भाजपा की रघुवर सरकार ने जनता से यह वादा किया था कि धनबाद में गया पुल के पास एक अंडरपास और एक अतिरिक्त फ्लाईओवर का र्निमाण होगा। उसके बाद ना तो रेलवे ने उसपर कोई कदम उठाया और ना ही रघुवर सरकार कैबिनेट से पास हुई योजना धरातल पर उतर पाई।
धनबाद में दामोदर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, इलाके में जलापूर्ति बाधित
जामाडोबा स्थित झमाडा के जल संयंत्र से सिर्फ झरिया विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पुटकी क्षेत्र के लिए भी जलापूर्ति होती है. जलस्तर बढ़ने का असर भी दोनों इलाकों को झेलना पड़ रहा है. करीब 12 लाख की आबादी को जलापूर्ति प्रभावित हो गयी है. उधर, झमाडा कर्मियों का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ ने से फुटबॉल का लेवल सेट करने में समय लगता है.
DHANBAD | अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद का सम्मेलन का शुभारंभ गिरिडीह और समापन धनबाद में होगा
DHANBAD | गुरुवार को धनबाद के अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मोतीलाल त्रिवेदी…