कार्रवाई || पंचेत में दुकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

कार्रवाई
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

कार्रवाई || जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले के सभी चेक पोस्ट तथा फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में मंगलवार की संध्या पंचेत थाना क्षेत्र से फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने एक दुकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गश्ती सह छापामारी के क्रम में फ्लाइंग स्क्वायड टीम के सहयोग से पंचेत थाना अंतर्गत पतलाबरी चौक स्थित मिथुन तथा छोटू किराना दुकान से अवैध विदेशी शराब की बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब झारखंड में प्रतिबंधित है।