DHANBAD | धनबाद जिला के लिए सिर दर्द बना आशीष रंजन और छोटू सिंह ने अब अमन सिंह से कोई वास्ता न होने का ऑडियो वायरल कर अमन सिंह से खुदको अलग होने का दावा किया। बता दें कि नीरज सिंह की हत्या में शामिल शूटर अमन सिंह के साथ मिलकर आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह ने धनबाद जिले में हत्या और रंगदारी के लिए अपना गैंग बनाया। आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह ने धनबाद में कई हत्याओं को अंजाम दिया और अभी फिलहाल फरार है। अमन सिंह उसी आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह के दहशत के भरोसे धनबाद जिले से रंगदारी के रूप में करोड़ों रुपए की वसूली कर रहा है। अमन सिंह गैंग के अधिकतर गुर्गे जेल में बंद है। आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह की बगावत के बाद अमन सिंह कमज़ोर पड़ेगा क्योंकि अभितक अमन सिंह को गैंग खड़ा करने का काम आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह ने ही किया है। आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह के अलग होने से अमन सिंह गैंग काफ़ी कमज़ोर या कहे तो समाप्त हो जायेगा।
Related Posts
DHANBAD | रोटरी क्लब मिडटाउन और मायुमं हीरापुर शाखा के रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्त संग्रहित, 35 लोगों का हुआ स्वास्थ्य जांच
DHANBAD | शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद मिडटाउन एवं मारवाड़ी युवा मंच, हीरापुर शाखा के द्वारा रक्तदान शिविर और…
पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर सुमित कुमार ने धनबाद व्यवहार न्यायालय परिसर का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था संबंधित ली जानकारी
धनबाद: पुलिस उपाधीक्षक सी सी आर सुमित कुमार आज अपनी टीम के साथ कोर्ट पहुंचे जहां सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण…
DHANBAD : दुकानदार को बाइक सवार ने मारी गोली, लहूलुहान, खतरे से है बाहर, जमीन कारोबार से जुड़ा हो सकता है मामला
बाइक पर सवार दो अपराधी दुकान पर पहुंचे. बिना कुछ कहे- सुने फायरिंग कर दी. इस घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फ़ैली. लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी पहुंचे. जल्दवाजी में उन्हें बलियापुर रोड स्थित जेपी अस्पताल में ले जाया गया