DHANBAD | धनबाद जिला के लिए सिर दर्द बना आशीष रंजन और छोटू सिंह ने अब अमन सिंह से कोई वास्ता न होने का ऑडियो वायरल कर अमन सिंह से खुदको अलग होने का दावा किया। बता दें कि नीरज सिंह की हत्या में शामिल शूटर अमन सिंह के साथ मिलकर आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह ने धनबाद जिले में हत्या और रंगदारी के लिए अपना गैंग बनाया। आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह ने धनबाद में कई हत्याओं को अंजाम दिया और अभी फिलहाल फरार है। अमन सिंह उसी आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह के दहशत के भरोसे धनबाद जिले से रंगदारी के रूप में करोड़ों रुपए की वसूली कर रहा है। अमन सिंह गैंग के अधिकतर गुर्गे जेल में बंद है। आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह की बगावत के बाद अमन सिंह कमज़ोर पड़ेगा क्योंकि अभितक अमन सिंह को गैंग खड़ा करने का काम आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह ने ही किया है। आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह के अलग होने से अमन सिंह गैंग काफ़ी कमज़ोर या कहे तो समाप्त हो जायेगा।
Related Posts
सेवा | डीसी ने वृद्धाश्रम में किया पौधारोपण, बुजुर्गों से मिलकर हालचाल जाना
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp सेवा | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी…
DHANBAD : मारवाड़ी युवा मंच कोयलांचल शाखा का 6 से 8 दिसंबर को नि:शुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन
मारवाड़ी युवा मंच का दृढ़ संकल्प है की समाज के हर वर्ग को खुशी मिले और मारवाड़ी युवा मंच अपने इस संकल्प के प्रति लगातार कार्य कर रही है इसी क्रम मंगलवार को गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता कर में मारवाड़ी युवा मंच, कोयलांचल शाखा धनबाद के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल एवं सचिव शिव शंकर चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि धनबाद जोड़ाफाटक स्थित श्री राम मंदिर, गणेशीलाल धर्मशाला में एक “निःशुल्क विकलांग सहायता शिविर” दिनांक 6 से 8 दिसंबर 2023 को लगाने का निर्णय लिया है
DHANBAD : कार्मेल स्कूल में क्रिसमस उत्सव का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मोहा सबका दिल
जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स गाने में सांता क्लॉज़ ने प्रवेश कर विद्यार्थियों को चॉकलेट भी बाटे कार्यक्रम में प्रिंसिपल सिस्टर मारिया कीर्ति, स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर एल्सी जोसेफ, प्राइमरी कॉर्डिनेटर सिस्टर श्रेया, कम्युनिटी कॉलेज कॉर्डिनेटर सिस्टर अमला के अलावे सभी शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद थे।