मंदिर में मां काली का ज्योत सालो भर हर पल जलते रहता है
DHANBAD | मंगलवार को हीरापुर पोस्ट क्वार्टर के समीप मां काली मंदिर के परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्तों ने माँ का प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात हो की प्रत्येक साल इसी मंदिर के प्रांगण में भंडारा का आयोजन काफी वर्षों से होता चला आ रहा है। इस मंदिर के खासियत यह है यहां माँ काली का ज्योत हमेशा सालों भर जलते रहता है । चाहे आंधी आए या तूफान आए मां का ज्योत हमेशा जलते रहता है। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है की लोग मंदिर में आकर जो भी व्यक्ति मन्नते मांगता है मां उसकी मुराद शीघ्र ही पूरा करती है। सबसे बड़ी बात यह है की जब भी यहां भंडारा होता है लोग सुनकर सपरिवार मां का प्रसाद ग्रहण करने के लिए दौड़े चले आते हैं और मां का प्रसाद बिना ग्रहण किये हुए नहीं लौटते। कमेटी के सदस्य मुनमुन चौरसिया ने बताया की मां की प्रसाद में अद्भुत स्वाद ,आनंद, शक्ति और तृप्ति है।मां का प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही कोई व्यक्ति मंदिर परिसर से बाहर जाता है। इसीलिए श्रद्धालु भक्तो की भीड़ हमेशा प्रसाद ग्रहण करने के लिए मां काली मंदिर में उमड़ पड़ती है। जिससे माँ का आशीर्वाद सदा भक्तों पर बना रहता है ।मंगलवार को भंडारा का आयोजन दोपहर से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा। दूसरी बात यह है की भंडारे में जितने भी श्रद्धालु भक्त पहुंच जाए मां का प्रसाद कभी कम नहीं होता। माँ काली की मूर्ति का विसर्जन बुधवार को काफी धूम धाम से किया जाएगा।