Tuesday, September 10, 2024
HomeधनबादDHANBAD | प्रदूषण के कारण सांसों पर संकट को लेकर झरिया में...

DHANBAD | प्रदूषण के कारण सांसों पर संकट को लेकर झरिया में बच्चों की करुणामयी पुकार

DHANBAD | ग्रीन लाइफ झरिया एवं युथ कॉन्सेप्ट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस के पूर्व संध्या पर सोमवार को बच्चों की करुण पुकार कार्यक्रम के तहत झरिया के कतरास मोड़ में वायु प्रदूषण के खिलाफ बच्चों ने बीसीसीएल एवं सरकार से मार्मिक अपील किया।  हांथों ने तख्तियां लिए  बीसीसीएल ने छीना बचपन, प्रदूषण से है बिगड़ा तन मन । बाल दिवस पर बचपन करे पुकार, प्रदूषण मुक्त जीवन का दो अधिकार । डी सी अंकल थोड़ा प्यार दे दो, शुद्व साँसों का अधिकार दे दो । बाल दिवस पर करें पुकार, शुद्व साँसों का दो अधिकार । जैसे नारों के साथ छोटे छोटे बच्चे प्रदूषण से मुक्ति की मार्मिक अपील कर रहे थे । ग्रीन लाइफ के संयोजक सह फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह ने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण झरिया के बच्चे तनाव में जी रहे हैं । प्रदूषण बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है । डॉ मनोज ने कहा कि वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि अजन्मे बच्चे भी शिकार हो रहे हैं और इनका हत्यारा बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी है । झरिया के लोग आउटसोर्सिंग के धूल कण से परेशान हैं । गर्भवती महिलाओं के शरीर मे ऑक्सीजन की कमी हो रही है और प्रभावित हो कर गर्भस्थ शिशु दिव्यांगता के शिकार हो रहे हैं । युथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि झरिया की हवा दिल्ली से ज्यादा जहरीली हो गई है । बच्चे बीमार हो रहे हैं । छोटे उम्र में बड़ी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं । बच्चों में चिड़चिड़ापन बढ़ गया है । पढ़ाई बाधित हो रहा है । वृद्धजनों की स्थिति ज्यादा खराब है । उन्होंने कहा कि अब तो सांसो पर भी संकट हो गया है । झरिया में प्रदूषण के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है । धूल कण के कारण दुकान का समान खराब हो जाता है । कोई खरीदना नही चाहता है । जागरूकता कार्यक्रम में डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, मो इक़बाल , मो अश्फाक हुसैन, अज़फर इक़बाल,रूमी खान, अल्फिया, अलमास,आलिया,अरमान, अनाबिया, अहक, तलबीया, तहा, अब्दुल हक़ अर्शी, मोहम्मद, अहमद, माहिरा, तज्जमुल, ऑन, अरहान, रुहान, शिफा, हमज़ा, रीफा, रेयान, हुजैफ़ा  आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023