Dhanbad News: जोड़ा फाटक रोड, धनबाद निवासी सक्षम अग्रवाल, पुत्र रोशन अग्रवाल व सुम्मी अग्रवाल नें जेईई एडवांस आल इंडिया रैंकिंग (सामान्य वर्ग) 2929 व ओबीसी आल इंडिया रैंकिंग 542 प्राप्त कर धनबाद का नाम रौशन किया हैं।
सक्षम अग्रवाल नें कक्षा 6 तक धनबाद पब्लिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त की। बेहतर शिक्षा के लिए दिल्ली जाकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी और सीबीएसई दसवीं में 98.4% व सीबीएसई बारहवीं में 92.4% अंक प्राप्त किया, इसने जेईई मैंस मे भी आल इंडिया रैंकिंग 2501 (सामान्य वर्ग) प्राप्त किये।
दिनांक 1 जून को मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा शक्षम अग्रवान को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया और शुभाशीष भेंट किये गए।
सक्षम का पालन पोषण संयुक्त परिवार में हुआ हैं, सक्षम के परिवार में माता-पिता के साथ-साथ उनकी दादी लता अग्रवाल, ताऊ-ताई राकेश अग्रवाल व संगीता अग्रवाल, चाचा-चाची ऋषिकेश अग्रवाल व श्वेता अग्रवाल शामिल हैं। परिवार के सभी सदस्यों में ख़ुशी की लहर हैं, सबने सक्षम को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।