कतरास : नये हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवर संगठन ने तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत साहोबहियार स्थित एनएच को जाम कर दिया है। ट्रक चालकों की सड़क जाम करने के कारण जीटी रोड ने वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। खबर लिखे जाने तक तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है।
हिट एंड रन केस में 7 लाख तक का जुर्माना, 10 साल तक कैद
गौरतलब है कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में संशोधन किया गया है। केंद्र की सरकार ने हिट एंड रन कानून को सख्त बना दिया है। नये प्रवाधानों के तहत, हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। जिसका ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) विरोध किया है। इस कानून को लेकर ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर्स देशभर में विरोध कर रहे हैं।