
DHANBAD : सोमवार 20 नवंबर को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक बैठक माझेपड़ा दुर्गा मंदिर में हुआ।बैठक की अध्यक्षता टनी बनर्जी एवं संचालन राणा चट्टराज ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड राज्य में इतने बड़े तादाद में बांग्ला भाषा- भाषी के लोग रहते हैं, इसके बावजूद पूर्व सरकार एवं वर्तमान सरकार बांग्ला भाषा के लोगों के लिए कुछ नहीं किया।आखिर क्यों बांग्ला भाषा को उपेक्षित किया जाता है? जहां झारखंड के तमाम स्कूलों में बांग्ला पढ़ाया जाता था, आज वह पूरा पूरी बंद है, चुनाव का पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है, फिर सत्ता में आने के बाद यह लोग भूल जाते हैं, बांग्ला भाषा के प्रति अवहेलना का विरोध में और अपने हक और अधिकार के लिए आगामी 9 दिसंबर को झारखंड राज्य के वृहद संख्या में बांग्ला भाषा-भाषी के लोग रांची राज्यपाल भवन घेराव करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कल्याण भट्टाचार्य, सुशोभन चक्रवर्ती,कल्याण घोषाल, राणा चटराज,बादल सरकार, कल्याण राय, सुरजीत चंद्रा, शिबू चक्रवर्ती, जय दास, अमिताभ बैनर्जी, सुमंतो मुखर्जी आदि लोग उपस्थित थे।