
DHANBAD | गढ़वा जिला के भावनाथपुर प्रखण्ड के समन्वयक के पद पर कार्यरत मोहम्द सिराज अंसारी की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध मे झारखण्ड आवास कर्मी संध के आह्वान पर धनबाद के आवास कर्मियों ने भी गोल्फ ग्राऊण्ड में मौन धरना देकर सरकार से हत्यारो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। आपको बतला दे की 14 जुलाई को अपने घर जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । वहीं धरना दे रहे आवास कर्मियो ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कहा की झारखण्ड में अपराधिक गतिविधियों में काफी बढ़ोतरी हुई है। आऐ दिन व्यापारी हो या क्रमचारी कोई भी सुरक्षित नहीं है।जिसके विरोध में आवास कर्मचारी संघ ने तीन दिनों तक कलम बंद रख कर विरोध जताने की बात कही है।