DHANBAD | नगर निगम दुर्गा पूजा को देखते हुए शहर को साफ और अतिक्रमण मुक्त बनाने में जुट गया है। आज धनबाद आईआईटी आईएसएम गेट से लेकर हीरापुर तक धनबाद नगर निगम की टीम आज सुबह अतिक्रमण हटाने पहुंची जिसमें सैकड़ो दुकानदारों को पहले ही नगर निगम द्वारा नोटिस दिया गया था की अतिक्रमण को खुद हटा ले अन्य्यथा नगर निगम कार्रवाई करेगी। निगम के द्वारा कई अवैध दुकानों को तोड़ा गया साथ ही सड़क के दूसरे साइड के दुकानदारों को 3 दिनो का समय दिया गया ताकि दुर्गा पूजा में शहर को साफ और अतिक्रमण मुक्त शहर को रखा जा सके। वहीं नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि नगर निगम लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। कई दुकानदारों को पहले ही नोटिस दिया गया था कि सड़क किनारे से अपनी दुकान हटा ले आज जो दुकानदार अपनी दुकान सड़क के किनारे से नहीनहीं हटाया उसपर कार्रवाई की गई। खासकर दुर्गा पूजा को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है ताकि शहर जाम मुक्त रह सके ।
Related Posts
KENDUA : केंदुआ में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने संयुक्त रूप से किया एडवोकेट चैम्बर का उद्घाटन
केंदुआ श्रीलेखा हॉल के पास एडवोकेट चैम्बर प्रॉपराइटर अरविंदर सिंह राजपाल (सन्नी ) का उद्घाटन धनबाद बार असोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमरेंद्र सहाय एवं सचिव जीतेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया.
SC strikes down Electoral bond:धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने PM मोदी का किया पुतला दहन
राशिद राजा अंसारी ने कहा की जैसा कि आप जानते हैं, 2017 में, जब चुनावी बांड योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मोदी सरकार की इस “काला धन रूपांतरण” योजना को “असंवैधानिक” मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं।
DHANBAD : जदयू की झारखंड प्रदेश पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक संपन्न, राज्यसभा सांसद खीरू महतो के नेतृत्व में संगठन की मजबूती को लेकर विशेष रूप से हुई चर्चा
झारखंड प्रदेश जनता दल यू के प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं सभी जिलाध्यक्षों की बैठक रांची स्थित राजकीय अतिथिशाला में पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो के नेतृत्व में आयोजित की गई।