
DHANBAD | सोमवार को मयूर विहार कॉलोनी,न्यू एयरपोर्ट गेट,बरवा अड्डा रोड मेमको मोड़ में ई1 एस्ट्रो, इ स्प्रिंटो के डीलर इको एलिगेंस सेल्स के नए इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद सांसद पी. एन. सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर सांसद पी. एन. सिंह ने बताया कि वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटी पेट्रोल स्कूटी की तुलना में खर्च और मेंटेनेंस के लिहाज से काफी किफायती साबित हुआ है मैं इस इस प्रतिष्ठा के ओनर रोहन कुमार गुप्ता और अभिषेक गुप्ता को धनबाद वासियों को धनबाद में ही लेटेस्ट मॉडल्स, उपलब्ध कराने,उचित मूल्य और सबसे मुख्य कार्य ग्राहकों को स्कूटी की बहुत अच्छी सर्विसिंग सेवा देने के लिए महत्वपूर्ण मशविरा देता हूं साथ ही शोरूम को सफलता एवं उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं देता हूं। प्रतिष्ठा के ओनर ने बताया कि वर्तमान में और भविष्य के मद्देनजर दो पहिया वाहन के शौकीनो का पसंदीदा विभिन्न मॉडल्स में इ एस्प्रिटो, एस इ एस,E1 एस्ट्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो हाई और लॉ स्पीड में, आकर्षक कलर और नवीनतम तकनीक से लैस है जो देखते और ट्रायल करते ही प्रथम दृष्टि में बहुत ही पसंद आयेंगे। सभी स्कूटी की सर्विसिंग पर हमने खास ध्यान दिया है।साथ ही इनॉग्रल ऑफर के रूप में एवं धनतेरस दीपावली के अवसर पर स्कूटी की खरीदारी पर निर्धारित एसेसरीज का उपहार सुनिश्चित किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं ग्राहकों ने सभी मॉडल को एक नजर में पसंद पर तारीफ की। इस अवसर पर एक स्कूटी की बिक्री एवं बुकिंग की गई। होटल के अवसर पर धनबाद सांसद पीएम सिंह, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस धनबाद जिलाध्यक्ष सोनू कुमार, युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी के संस्थापक दिलीप सिंह, नितिन भट्ट, पूर्व पार्षद अशोक पाल,शोरूम के ऑनर अनिल कुमार गुप्ता,संध्या गुप्ता,रोहन कुमार गुप्ता,अभिषेक गुप्ता समेत अन्य अतिथि एवं स्कूटी के शौकीन उपस्थित थे।