DHANBAD | जीवन ज्योति स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले भवन का उद्घाटन

DHANBAD | रोटरी क्लब ऑफ धनबाद का 77वां चेंजओवर डे 16 जुलाई मनाया. इस विशेष अवसर पर पर क्लब की ओर से दिव्यांग बच्चों का स्कूल जीवन ज्योति में बनाए गए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले निवनिर्मित भवन का उद्घाटन रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष शेखर मेहता ने किया. उन्होंने 4 दिव्यांग बच्चों के बीच कृत्रिम उपकरण भी बांटे. जीवन ज्योति स्कूल के अध्यक्ष संजय खेमका ने कहा कि विगत 32 वर्षों से यह विद्यालय दिव्यांग बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगा रहा है. क्लब की ओर से संचालित रोटरी जेरी पॉवेल लिम्ब सेंटर 15 वर्षों से जरूरतमंदों को निःशुल्क कृत्रिम उपकरण प्रदान कर रहा है. अब तक 540 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण दिए जा चुके हैं. इस अवसर पर गोविंदपुर में रोटरी डायलिसिस सेंटर का शिलान्यास भी हुआ. क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि इस सेंटर में किफायती दर पर जरूरतमंद मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. क्लब के एक अन्य कार्यक्रम में जीनियस पब्लिक स्कूल बगसुमा में महिलाओं के लिए उपासना व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन हुआ. क्लब के 77वें हस्तांतरण कार्यक्रम (चेंज ओवर डे) शेखर मेहता की उपस्थिति में वर्ष 2023-24 के लिए निवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया. इसमें अध्यक्षण पद पर नन्दलाल अग्रवाल, सचिव संजीव बेओत्रा, कोषाध्यक्ष के रूप में पार्थ सिन्हा, ट्रेनर राजेश परकेरिया समेत अन्य सदस्यों ने शपथ ली. मौके पर कमल संघवी, जीवन ज्योति स्कूल की प्राचार्य अपर्णा दास, राजीव गोयल, काणव बाली, राहुल व्यास, वीरेश दोशी, मीनाक्षी खेमका, पोलोमी सिन्हा, नीता सिन्हा, अंकित टंडन, भरत नरूला आदि उपस्थित थे.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *