DHANBAD | झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का हुआ धनबाद आगमन

DHANBAD | गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन धनबाद पहुंचे। इस दौरान पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल धनबाद परिसदन पहुँचे। जहां उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी संदीप सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह द्वारा पौधा एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को धनबाद परिसदन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने बताया कि पांच जिला क्रमशः पाकुड़, साहेबगंज गोड्डा, जामताड़ा एवं धनबाद के सुदूरवर्ती गांव में जनता से संवाद करने हेतु उनकी सड़क मार्ग से यात्रा प्रारंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि बहुत ही अल्पावधि में सड़क मार्ग से 19 जिलों का दौरा अब तक कर चुका हूं। वहां ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी प्रतिक्रियाओं से अवगत हुआ हूं।एक तरफ लोगों ने सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की है। वहीं दूसरी तरफ अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया है। उनकी समस्याओं का निदान प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर बहाली के सवाल पर कहा कि विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर बहाली हेतु सरकार को एक लोक सेवा आयोग गठित करने को कहा है।इस दौरान डीआरडीए निदेशक मुमताज अली अहमद, जिला वन्य प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालिवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्चछप,जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय-1 अमर कुमार पांडेय, डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहें।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *