DHANBAD | ओलंपिक दिवस के अवसर पर धनबाद जिला ओलंपिक संघ द्वारा कई खेलों का कार्यक्रम आयोजित कर इस दिवस को भव्य समारोह के रूप में मनाया। समारोह का प्रारम्भ रोलर स्केटिंग की व्यक्तिगत रोड रेस स्पर्धा के साथ प्रारम्भ हुआ जिसका आयोजन रणधीर वर्मा स्टेडियम के बाहर रिंग रोड पर किया गया।प्रतियोगिता का तकनिकी संचालन धनबाद जिला रोलर स्केटिंग संघ के सचिव के देख रेख में किया गया। जबकि मौके पर धनबाद जिला ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष मदन राय तथा महासचिव रंजीत केशरी उपस्थित थे। इस रोड रेस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अनिकेत प्रताप सिंह प्रथम तथा रुद्रांश शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे जबकि जूनियर वर्ग की स्पर्धा में मानविक राज भूषण प्रथम तथा ऋषभ शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा प्रिशा ओझा को बालिकाओं में अव्वल घोषित किया गया। तत्पश्चात धनबाद जिला कबड्डी संघ के कोच रितेश सिंह के नेतृत्व में कबड्डी की स्पर्धा गोल्फ ग्राउंड में संपन्न हुई जिसमें कप्तान अनिकेत कुमार की अगुवाई में धनबाद रेड टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता टीम घोषित हुए। जबकि कप्तान राहुल कुमार यादव के नेतृत्व वाली धनबाद ब्लू टीम को उप विजेता का खिताब प्राप्त हुआ।इस समारोह के दौरान रस्साकसी की स्पर्धा कुसुम विहार स्थित दून पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई।प्रतियोगिता के प्रारम्भ स्कूल के उप निदेशक सुनील सिंह ने टीम में शामिल खिलाडियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत हुआ जिसमें बालक वर्ग की स्पर्धा में दून वारियर्स टीम को विजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ तथा धनबाद रेवेल्स टीम उप विजेता रही। लड़कियों की स्पर्धा में पिंक पेंथर टीम ने विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया जबकि वाइट लोटस टीम उप विजेता रही। बालक वर्ग के विजेता तथा उप विजेता टीम का नेतृत्व क्रमशः समीर तथा अमित कुमार साव कर रहे थे तथा बालिका टीम की कप्तान श्रुति सिंह तथा उपासना प्रसाद थी। समारोह के दौरान वॉलीबॉल की स्पर्धा जिला वॉलीबाल संघ के सचिव सूरज प्रकाश लाल के देख- रेख में हीरापुर में संपन्न हुई जिसमें पुरुषों में सीनियर एकादश टीम विजेता तथा यूथ एकादश की टीम उपविजेता रही और महिला वर्ग में विजेता टीम का ख़िताब यूथ एकादश टीम को प्राप्त हुआ जबकि सीनियर एकादश की टीम उप विजेता रही। अंत में ओलम्पिक दिवस समारोह का अंत हीरापुर स्थित वॉलीबॉल स्टेडियम में भव्य समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ जिसमें सभी विजेताओं को धनबाद जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष एस. एम. हाश्मी, वरीय उपाध्यक्ष ज़ुबैर आलम, प्रमोद कपूर तथा रेज़ा इश्त्याक, उपाध्यक्ष मदन राय, अपर सचिव सूरज प्रकाश लाल तथा मनोज शर्मा, संयुक्त सचिव वाशिम हाशमी, तारक नाथ दास, मृदुल बोस के अलावा राजेश कुमार यादव, शिव कुमार महतो, ममता पांडे, प्रियरंजन कुमार द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Related Posts
हिंदी साहित्य व लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान | कोयलांचल विश्वविद्यालय में सम्मानित हुए बोकारो के पत्रकार दीपक सवाल, बधाईयों का लगा तांता
हिंदी साहित्य व लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान | विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के…
DHANBAD | थाना प्रभारियों और परियोजना पदाधिकारियों को डीसी ने लगाई फटकार, जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में सीओ को कोयला व बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने का सख्त निर्देश
DHANBAD | शहर के न्यू टाउन हॉल में बुधवार 5 जुलाई को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त संदीप…
DHANBAD | झरिया नगर कांग्रेस कमिटी ने आयोजित की वार्ड संख्या 44 व 36 में कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम
DHANBAD | झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन वॉर्ड…