DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया। जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन आए। उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।
Related Posts
DHANBAD | जिला मलखंब संघ का गठन, यूएस प्रसाद अध्यक्ष तथा तारकनाथ महासचिव बने
DHANBAD | धनबाद जिले में स्वदेशी खेल मलखंब को बढ़ावा देने के लिया आज यूनियन क्लब में जिले के खेल…
DHANBAD : मोहूल बैंड ने पौष पार्बन उत्सव में महिलाओं को नृत्य करने पर किया मजबूर
मोहूल बैंड के निर्देशक पार्थो भौमिक ने मीडिया को बताया कि पुरुलिया जिले के बांग्ला के पुराने पारंपरिक एवं गीतों को समस्त भारत में प्रस्तुत करने के लिए कोलकाता में सात सदस्य टीम की बैंड बनाई गई थी। जो पूरे देश में अब लोकप्रिय हो चुकी है बैंड खुद के क्रिएटिव गीतों को परफॉर्म करती है इसका उदाहरण स्वरूप मुंबई दिल्ली कोलकाता लखनऊ रांची एवं अन्य स्थानों में बैंड चित्र स्तुतियों के बाद लाखों फैन है और धनबाद में लैंड से क्लब एवं श्रोताओं के अनुरोध पर आए हैं जहां हमारे क्रिएटिव परफॉर्मेंस पर अपार प्यार और समर्थन मिला।
DHANBAD: हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर संगठन ने एनएच किया जाम
गौरतलब है कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में संशोधन किया गया है। केंद्र की सरकार ने हिट एंड रन कानून को सख्त बना दिया है। नये प्रवाधानों के तहत, हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। जिसका ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) विरोध किया है। इस कानून को लेकर ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर्स देशभर में विरोध कर रहे हैं।