
DHANBAD | योगीडीह बस्ती निवासी राजीव महतो के पिताजी का बीसीसीएल साउथ गोबिंदपुर एरिया में कार्यरत थे जिनका देहांत हो गया था उनके आश्रित पुत्र राजीव महतो के नियोजन को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर एरिया 3 के महाप्रबंधक से वार्ता की जिसमे माननीय विधायक जी ने अविलम्ब नियोजन की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर निजोजन देने को कहा साथ ही सिनीडीह से रामराज्य मंदिर चिटाही धाम जानेवाली सड़क के चौड़ीकरण की बात की जिसपर महाप्रबंधक ने नक्शा दिखाते हुए इसका समाधान करने का भरोसा जताया* !
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें