Sunday, September 8, 2024
HomeधनबादDHANBAD | जवाहर बाल मंच की गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता

DHANBAD | जवाहर बाल मंच की गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता

DHANBAD | जवाहर बाल मंच धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के डिस्ट्रिक्ट चीफ कॉर्डिंनेटर जाहिर खान ने बुधवार को गांधी सेवा सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि बी पी एल कोटे के तहत नामांकन हेतु चयनित सूची को जबरन रद्द कराने की मंशा से एक तरफा निर्णय “झारखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग” ने लिया है।क्या आयोग प्रमाणित करेगें कि चयनित कुल 683 अभ्यर्थी अयोग्य अथवा इनका चयन गलत है? बी पी एल कोटे के तहत झारखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम द्वारा चयनित बच्चें / बच्चियों का नामांकन रद्द करने की अनुशंसा की गई है। जो बिल्कुल ही निराधार है क्योंकि जिला शिक्षा अधीक्षक का कहना है कि सूची जारी करने के तुरन्त बाद हमारे कार्यालय में आवेदकों से निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आपत्ति ली गई, जिसका निवारण हमारी जाँच कमिटी शुरू कर चुकी थी, इसी बीच बाल अधिकार संरक्षण आयोग का नामांकन अथवा चयनित सूची पर रोक का आदेश आ गया, तब हमने आपति की जाँच रोक दी।झारखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुनील वर्मा द्वारा आयोग के अध्यक्ष को चयनित एवं आपत्ति वाले आवेदकों अथवा आवेदनों एवं चयनित बच्चे,“बच्चियों का यथा स्थिति अथवा सम्पूर्ण जाँच रिपोर्ट दिया जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने आधे अधूरे जाँच रिपोर्ट आयोग के अध्यक्ष के समक्ष दिया। आयोग यह बतायें कि नामांकन हेतु चयनित 683 बच्चे,“ बच्चियों का चयन गलत है, अगर नहीं तो उनके अधिकार को रौंदने की कोशिश किसके इशारे पर की जा रही है। आपत्ति लगभग 260 आवेदकों ने दिया था. परन्तु आयोग की टीम ने भी अपने जाँच में पाया की बहुत ही कम मात्रा में आपत्ति सही प्रमाणित हुए तो नियमानुसार आपत्ति के जॉँचोपरांत आपत्ति के आलोक में” जो सीटें रिक्त होती एवं कुछ आपत्ति वाले स्कूलों में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा सीट बढ़वाकर नियमानुसार चयनित प्रक्रिया पूरी की जा सकती थी, लेकिन कुछ दलालों के मंशा से ही मामले को फर्जी तूल देकर चयनित बच्चे, बच्चियों की सूची रद्द कराने का प्रयास किया जा रहा है।बच्चें बच्चियों का नामांकन यथाशीघ्र कराया जाय अन्यथा उच्च स्तरीय आन्दोलन एवं उच्च न्यायालय के शरण में जाने हेतु बाध्य होगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023