
MAITHAN | जगजीवन नगर स्थित नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पहला कदम स्कूल का धनतेरस दीपावली के पूर्व दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ हेतु एमपीएल के परिसर में दीया बाती स्टॉल का उद्घाटन मैथन पावर लिमिटेड, सीएसआर के जीएम मृत्युंजय राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर एमपीएल कल्याण माजी, एस चटर्जी,सुजीत कुमार प्रामाणिक, सोमेन कुमार मंडल, आर लकरा,कुंतल मित्रा,काजल सिंह,राजेश जयश्री,शेखर मिश्रा,दुर्गेश मिश्रा,संजय,अजय कुमार, मृतुंजय राय, उपस्थित थे। लगाए गए स्टाल में आकर्षक, खूबसूरत रंग बिरंगी एवं कलात्मक दीया बाती एवं घर के मुख्य द्वार के दर्शनीय झालर थे।आइटम में मिट्टी के बने दिए, कलर्स ,मिट्टी के मोम के दिए ,डिजाइनिंग दिए ,फ्लोटिंग दिए ,मोमबत्ती ,स्टैंड मोमबत्ती ,बच्चों के द्वारा बनाई गई ग्राफ्ट आइटम में तोरण ,साइडर, बास्केट ,नाइटी और पिलो कवर थे। स्टॉल संचालित करने में पहला कदम की सचिव अनीता एवं पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चे थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें