धनबाद :-धनबाद के हीरापुर स्थित अग्रेसन भवन में निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल के अध्यक्षता में वार्ड पार्षद संग बैठक हुआ, चार साल से नगर निगम चुनाव नहीं कराने की मांग को लेकर बैठक बुलाई गई , 1 अगस्त को निगम चुनाव को लेकर धनबाद जिले में निवर्तमान महापौर संग पार्षद निकलेगी विशाल जुलूस , या जुलूस धनबाद जिले के कंपाइल बिल्डिंग से नगर निगम होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक जाएगा, महापौर ने कहा कि राज में चार साल से निकाय चुनाव नहीं हुआ जबकि लोकसभा , और पंचायत चुनाव समय हो गया, लेकिन सरकार को निकाय चुनाव से ही परहेज है , जनता को काम नहीं हो रहा है लेकिन राज में कोई विधायक निकाय चुनाव का नहीं होने वाले गम्भीर मुद्दे को सदन में नहीं उठाया, यह चुनाव नहीं होने पर हाई कोर्ट ने सरकार पर तल्ख टिप्पणी कर चुका है, और बताया कि रांची आए गृह मंत्री के समझ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने इस मुद्दे को उठाया , और बताया कि सरकार को जगाने के लिए आंदोलन ही एक रास्ता है, इस मौके पर 30 से ज्यादा पार्षद गण उपस्थित थे।
निवर्तमान महापौर-निवर्तमान पार्षद संग निगम चुनाव के मांग को लेकर 1 अगस्त को धनबाद में निकालेंगे मशाल जुलूस
