DHANBAD | भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अतिथि गृह में रविवार शाम में आयोजित काव्य गोष्ठी में देश के कई दिग्गज कवियों का जुटान हुआ। काव्य कॉर्नर फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार राजपाल यादव गुरुग्राम हरियाणा ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामपाल यादव ने मां सरस्वती की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुरुआत किया। जबकि सरस्वती वंदना डॉ. संगीता नाथ ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार और प्रसिद्ध गजलाकारा रीना यादव (बोकारो- झारखंड) उपस्थित थी। इस काव्या गोष्ठी में साहित्यकारों ने बेहतरीन स्तुति पेश कर पूरे शाम को बेहतरीन बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामपाल यादव ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश कर श्रोताओं की जमकर वाह-वाह लूटी. तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि रीना यादव ने अपनी गजलों से शमा बांधा। उसके बाद एक से बढ़कर एक कविता और गजलों की बौछार से पूरा शाम बेमिसाल रहा। कविता पेश करने वाले कवियों में रत्ना वर्मा ‘राज’, डॉ. कविता विकास, प्रमिला तिवारी, स्नेहा प्रभा पांडेय, शालिनी झा, संगीता श्रीवास्तव, निर्दोष जैन, अनिल अनलहातू, संदीप यादव, श्याम नारायण सिंह, प्रीति कर्ण, संजय सिंह ‘चंदन’, डॉ. सुधा मिश्रा,अनंत महेंद्र, उदयवीर सिंह, दिलीप सिंह तथा सुनील कुमार वर्मा सहित अन्य की प्रस्तुति उल्लेखनीय है।
Related Posts
DHANBAD | डॉक्टर विभूतिनाथ ने अपनी 25वीं सालगिरह लालमणि के वृद्धजनों संग मनाया
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | धनबाद के जाने माने चर्म रोग…
DHANBAD : स्व. नौरंगदेव सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
ज्ञात हो कि स्व नौरंग देव सिंह कोयलांचल के जाने-माने तथा इंटक युनियन के मजदूरों के मसीहा थे।
अमर शहीद के 33वें शहादत दिवस: उपायुक्त सहित तमाम पदाधिकारियों ने शहीद रणधीर वर्मा को दी श्रद्धांजलि
उपायुक्त ने कहा कि आज हम धनबाद के जांबाज पुलिस अधीक्षक की शहादत को याद करते हैं। उन्होंने वीरता से देश सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उसके प्रति समस्त धनबादवासी एवं जिला प्रशासन उनके चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।