धनबाद : केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन धनबाद के ललित कुमार अग्रवाल ने दावा किया है कि पूर्व कोषाध्यक्ष शिव शंकर खंडेलवाल पूर्व संगठन सचिव अजय कुमार बरनवाल आगामी 26 दिसंबर तक मुझ पर लगाया आरोप सिद्ध नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एक करोड़ रुपए का मानहानि का दावा करेंगे। यह जानकारी ललित अग्रवाल ने शनिवार को यूनियन क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है तभी 22 दिसंबर को अपराह्न 3:00 बजे करियर के द्वारा ललित कुमार अग्रवाल को राजेश दुधनी का एक पन्ने का ऑडिट रिपोर्ट मिलता है जो की 17 दिसंबर 2019 से 16 जून 2023 तक का है. इसमें का द्वारा रिमार्क के रूप में चार लाख रुपए की निकासी की बात है इस रिपोर्ट के साथ एक और पन्ना मिलता है बिना ऑडिट रिपोर्ट के जो की 6 फरवरी 2017 से 16 अक्टूबर 2019 का है उसमें भी पूर्व पदाधिकारी द्वारा लिखा गया है कि चार लाख केनरा बैंक झरिया से सदस्य कमेटी 2015-17 द्वारा निकासी की गई है। जिसका कोई हिसाब किताब नहीं दिया गया है. उसे समय रामचंद्र अग्रवाल -अध्यक्ष, ललित अग्रवाल -सेक्रेटरी और संतोष जालान कोषाध्यक्ष थे।जबकि सच्चाई यह है की 17 जुलाई को जिसमें साफ तौर पर 4 लख रुपए फिक्स डिपाजिट के रूप में केनरा बैंक झरिया में बना है और और कनाडा बैंक झरिया का बैंक स्टेटमेंट में साफ-साफ लिखा हुआ है फिक्स डिपाजिट की कॉपी में और बैंक स्टेटमेंट में जो नंबर बैंक द्वारा दर्शाया गया है वह एक ही है। इसके बावजूद इन्होंने हमारी कमेटी के ऊपर जो पैसे निकासी कर लेने का आरोप लगाया है उसका हम खंडन करते हैं. साथ ही इस मामले में विरोध प्रकट करते हैं।
Related Posts
DHANBAD : गांधी सेवा सदन में सत्याग्रह पर बैठे कृष्णा अग्रवाल से मिलने पहुंचे विधायक सरयू राय, वार्ता के बाद दूसरे चरण का आंदोलन हुआ स्थगित
कार्यक्रम स्थल से विधायक सरयू राय ने अधिकारियों से वार्ता की और आपसी सहमति के बाद सत्याग्रह के कार्यक्रम को विराम दे दिया गया।वहीं पूरे मामले पर मीडिया से बात करते हुए विधायक सरयू राय ने बताया कि सबों के समक्ष अविनाश कुमार सहित अन्य पदाधिकारीयों से वार्ता की गई। कार्रवाई के आश्वासन के बाद सत्याग्रह के कार्यक्रम को विराम दे दिया गया है। अगर 10 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो फिर से सत्याग्रह शुरू किया जाएगा।
झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने थामा बीजेपी का दामन, शिवराज और हिमंत बिस्वा की मौजूदगी में ग्रहण की सदस्यता
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp रांची : झारखंड के पूर्व सीएम और पूर्व…
धनबाद में फिर कैसे बनेगा हवाईअड्डा: जीएफए नीति के तहत धनबाद में हवाईअड्डा के लिए आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने नागर विमानन मंत्रालय नई दिल्ली को नहीं लिखा पत्र, बिजय झा ने कहा-ये तो घोर उदाशीनता
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: जिस जिले में दो सांसद, छः विधायक,…