गुजरे संध्या समाहरणालय के सभागार में क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ पर बैठक का आयोजन किया गया।
DHANBAD | जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर ऋतु राज ने बताया कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके अन्तर्गत पर्यावरण स्वास्थ्य सेल द्वारा क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला कार्य योजना (डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान) को लेकर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को पर्यावरण परिवर्तन के कारण मानव पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन, डॉ विकास कुमार राणा, आइएसडीपी से मो अकलाख, श्री रविश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य लोग मौजूद थे