मीडियाकर्मियों को अस्पताल में प्रवेश से रोका गया
![](https://vartasambhav.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-07-at-7.29.52-PM.jpeg)
धनबाद: कोयला चोरों का मनोबल इन दोनों आसमान छू रहा है, जिसका जीता जागता है उदाहरण कल बीती रात उस समय देखने को मिली जब निरसा थाना की पुलिस रात्रि गश्ती के लिए निकली थी तभी निरसा शासनबेरिया के निकट कोयला लोड वाहन ने गश्ती दल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे गश्ती दल इंचार्ज एसआई विनोद सिंह और अन्य दलबल भी चोटिल हुए घटना मध्य रात्रि के बाद की बताई जा रही है. इसके बाद आनंद थाना में इन लोगों के बेहतर इलाज के लिए धनबाद के अशर्फी अस्पताल लाया गया जहां उनकी इलाज चल रही है वहीं जिला पुलिस द्वारा असफलफी अस्पताल में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.
![कोयला लोड वाहन ने गश्ती दल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे गश्ती दल इंचार्ज एसआई विनोद सिंह और अन्य दलबल भी चोटिल हुए घटना मध्य रात्रि के बाद की बताई जा रही है.](https://vartasambhav.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-07-at-7.29.51-PM-768x1024.jpeg)