DHANBAD : चक्रवर्ती तूफान मिचौंग ने धनबाद का जनजीवन किया अस्त-व्यस्त, लगातार हो रही है झमाझम बारिश

धनबाद : बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग ने दक्षिण भारत में कहर बरपाया अब यही कहर का असर झारखंड मे दिखने लगा है। देश की कोयला राजधानी धनबाद की अगर बात करें तो लगातार झमाझम बारिश धनबाद कोयलांचल में भी हो रही है. मौसम विभाग की माने तो ऐसा मौसम 8 दिसंबर तक रहने वाला है। वहीं अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में काफ़ी गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है । इसके अलावा पूरे जिले में बारिश के साथ –साथ वज्रपात और 80 से 90 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है । वहीं सुबह से जिले लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है। सड़कों के हालत भी खराब है। इससे फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में मौसम विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन द्वारा भी लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *