लौटेगा बाघमारा के रंगमंच का गौरवशाली इतिहास, कलाकारों के बहुरेंगे दिन:सूरज महतो
DHANBAD | महान नाटकार शेक्सपीयर ने कहा था, ‘पूरी दुनिया एक रंगमंच है और रह व्यक्ति एक अभिनेता है।’ यह बात आज के संदर्भ में उतना ही सच है जितना कल था। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में रंगमंच का एक अपना समृद्ध इतिहास रहा है और यहां हाेने वाले सामाजिक बदलावों में नाट्यकर्मियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। जागरूकता अभियान हो या सामाजिक समरसता की बात, सभी में रंगकर्मियों ने अपनी अनुकरणीए भूमिका निभायी है।लेकिन कुछेक दसकों में राजनीतिक बदलावों के साथ कलाकारों के साथ बहुत अन्याय हुआ। सहयोग के अभाव में बाघमारा का रंगमंच कमजोर पड़ता चला गया और बहुत सारे कलाकार मूल मार्ग से विमुख हो गए। उक्त बातें जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय में कोयलांचल कलाकार संघ की बैठक में दल के प्रमुख सूरज महतो ने कही। बैठक में श्री महतो के विचारों से प्रभावित होकर काफी संख्या में मौजूद महिला-पुरूष कलाकारों ने जनशक्ति दल की अाजीवन सदस्यता ग्रहण की। मौके पर दल के सुप्रीमो श्री महतो ने कहा कि आजतक बाघमारा के कलाकारों का सुद नहीं लिया गया। किसी जनप्रतिनिधि ने भी कलाकारों के भविष्य की चिंता नहीं की। श्री महतो ने कहा कि उन्हें शक्ति मिली तो बाघमारा-कतरास के रंगमंच का गौरवशाली इतिहास को मैं पुन: लौटाया जाएगा। मौके पर श्री महतो ने बाघमारा को कैसे मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा, कैसे सभी युवा हांथों को राजगार मिलेगा, कैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं आम जनता को मुहैया कराई जाएगी, इसपर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।