DHANBAD | लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली। अधिकारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा देश की आजादी में सरदार वल्लभभाई पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने अपनी दृढ़ता से 562 रियासतों का भारत संघ में विलय कराया। उनके सिद्धांत को याद कर हमें उसको अपने जीवन में उतारना चाहिए। लोगों को राष्ट्र के प्रति अपना योगदान देना चाहिए। उनकी जीवनशैली से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। शपथ लेने से पूर्व उपायुक्त ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर उपायुक्त वरुण रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, प्रदीप कुमार, रविंद्र नाथ ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Related Posts
Dhanbad News || धनबाद के विकास की नई पहल: सांसद ढुलू महतो की योजनाओं से उम्मीदें बढ़ीं, धनबाद के विकास को लेकर सक्रिय सांसद
Dhanbad News || भाजपा सांसद ढुलू महतो ने धनबाद के विकास को गति देने और जनता की समस्याओं को सुलझाने…
DHANBAD : मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक उदय की अध्यक्षता में संपन्न
27 जनवरी को मोदीजी को मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।2. सभी जन प्रतिनिधियों से मिलकर, उनसे समर्थन पत्र लेना है और उनसे निवेदन करना है कि प्रधान मंत्री जी से मुलाकात करने में सहयोग दे।3.16 जनवरी को शाम को 4.30 रणधीर वर्मा चौक से मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
DHANBAD | राजीव शर्मा के पिताजी के निधन की सूचना पर उनके आवास पहुंचे विजय झा
DHANBAD | वियाडा के पूर्व चैयरमेन विजय झा, मारवाड़ी समाज के धनबाद जिलाध्यक्ष श्री कृष्णा अग्रवाल, मंडल समाज के केंद्रीय…