
DHANBAD | शुक्रवार, 7 जून एनएसयूआई ने बीएसके मैथन कॉलेज में छात्रों के बीच मदद अभियान चलाया ।बता दें कि शुक्रवार 7 जून से यूजी सेमेस्टर 2 का परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है जहां छात्र-छात्राएं दूरदराज से अपनी परीक्षा देने आते हैं अब ऐसे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो एवं होने पर एनएसयूआई परीक्षार्थियों के बीच में मौजूद रहकर सहायता कार्य में जुटे हुए थे ।उन छात्र-छात्राओं के लिए एनएसयूआई ने हेल्प डेस्क लगाकर पानी के बोतल की व्यवस्था की गई तथा जो विद्यार्थी पानी की बॉटल एवं पेन घर से लाना भूल गए ऐसे विद्यार्थियों के लिए पानी के बोतल एंव पेन की व्यवस्था कराई गई तथा विद्यार्थियों के बैग को सुरक्षित जगह रखवाया एवं इसके साथ ही उस सभि विद्यार्थियों का रोल नंबर एवं क्लास रूम नंबर ढूंढने में मदद की गई जो विद्यार्थी रोल नंबर चार्ट अपना रोल नंबर ढूंढ पाने में असमर्थ हो रहे थे ।कॉलेज के कार्यकारी अध्यक्ष रितिक चटर्जी ने सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनएसयूआई सदैव छात्र हित में खड़ी रहती है आप विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या होती है उसके लिए एनएसयूआई हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी। सहायता अभियान में मौजूद कार्यकारी अध्यक्ष रितिक चटर्जी, उपाध्यक्ष शाबाज़ हुसैन, सचिव बिटू सिंह, नगर समिति अध्यक्ष आदित्य सिंह,नगर समिति उपाध्यक्ष, शिवम एवं एनएससीआई के सदस्य मौजूद थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें