DHANBAD | शुक्रवार को स्पोर्ट्स जोन, बिनोद बिहारी चौक, सर्वे सेटलमेंट कार्यालय के समीप,नवाडीह में मारवाड़ी युवा मंच धैया शाखा ने बहुत ही रोचक मारवाड़ी प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच के आठ विभिन शाखाओं ने हिस्सा लिया जिसमें धैया शाखा, कोयलांचल शाखा, कोयलांचल शाखा, केंदुआ शाखा, झरिया शाखा, धनबाद शाखा, हीरापुर शाखा, गोविंदपुर शाखा थे। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल, प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी,धैया शाखा अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, सचिव अंकित अग्रवाल, महासचिव वीरेंद्र अग्रवाल संयोजक सह संयुक्त सचिव अंकित मित्तल, शाखा के सदस्य रौनक सराफ, मुकेश अग्रवाल, राघव सिंघल, साकेत अग्रवाल, हर्षित बजाज, सौरभ अग्रवाल, विकास देवरलिया सक्रिय थे।
Related Posts
DHANBAD : श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का हीरापुर से झरिया श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा
निशान यात्रा के दौरान रांगाटांड़ श्रमिक चौक,बैंकमोड विरसा चौक पर गुजराती समाज के द्वारा, अशोक नगर,बस्ताकोला इत्यादि के स्थानों पर निशान शोभा यात्रियों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया।निशान यात्रा प्रातः 6:30 प्रारंभ होकर 10:30 श्री श्याम मंदिर झरिया पहुँच कर श्रीश्याम प्रभु के चरणों मे निशान अर्पित किया गया।
DHANBAD | धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया संघन अभियान
DHANBAD | धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बुधवार को भारत जोड़ो की बात आम जनों के तहत जिला…
Dhanbad DC: डीसी माधवी मिश्रा ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, बेहतर चिकित्सा सेवाओं को लेकर दिए निर्देश
अस्पताल में सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवाएं लेने की योजना तैयार Dhanbad DC: बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को…