DHANBAD | झालसा के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद श्री राम शर्मा के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में 29 मई से दो सप्ताह के लिए मन का मिलन पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने बताया कि मन का मिलन पखवाड़ा में सोमवार को 9 पारिवारिक वाद का निपटारा सुलह और समझौते के आधार पर किया गया।उन्होंने कहा इसके माध्यम से मध्यस्थता केंद्र में वादी और प्रतिवादी पक्षों को एक सौहार्दपूर्ण वातावरण मुहैया कराकर त्वरित न्याय दिलाने में सहयोग प्रदान किया जाता है। इससे वादी और प्रतिवादी दोनों ही पक्षों का समय और धन की बचत एवं आपसी संबंध मैत्रीपूर्ण रहता है। इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए मन का मिलन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में स्थित विधिक सहायता केंद्रों पर कार्यरत पैरा वैधानिक स्वयंसेवकों के द्वारा डोर टू डोर एवं डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सुदूर ग्रामीण इलाकों में आम जनता तक मन का मिलन पखवाड़ा को लेकर का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मन का मिलन पखवाड़ा 14 जून 2023 तक चलेगा।
Related Posts
DHANBAD | MISSION AIRPORT धनबाद का मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति DR. APJ ABDUL KALAM की जयंती पर सेमिनार
DHANBAD | रविवार को रेलवे ऑडिटोरियम में मिशन एयरपोर्ट धनबाद द्वारा आयोजित मिसाइल मैन एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. ए. पी.…
Transfer Posting : धनबाद के नए डीडीसी सादात अनवर ने किया पदभार ग्रहण, निवर्तमान उप विकास आयुक्त ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना के लक्ष्य को प्राप्त करना और उसे धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता रहेगी। वहीं निवर्तमान उप विकास आयुक्त ने कहा कि डीएमएफटी से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, विद्यालय में चार दिवारी, लीडर स्कूल का निर्माण सहित अन्य योजना को गति देने का प्रयास किया है।
DHANBAD | DRM से मिले बाघमारा विधायक ढुलू महतो, बोले-DC रेललाइन बाघमारा-कतरास का लाइफलाइन, कतरास में जल्द हो सभी ट्रेनाें का ठहराव
DHANBAD | दिनांक 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अपने विधानसभा क्षेत्र बाघमारा के ज्वलंत समस्याओं…