DHANBAD | मटकुरिया स्थित जैन मंदिर में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान 26 जून सोमवार को प्रारंभ हो गया. विधान 4 जुलाई तक चलेगा. जैन समाज की महिलाओं द्वारा सुबह घटयात्रा निकाली गई. घटयात्रा मंदिर प्रांगण होते हुए छठ तलाब पहुंची, जहां से वापस मंदिर पहुंची. इसके बाद ध्वजारोहण हुआ. जिसके बाद श्री जी का अभिषेक शांतिधारा के बाद सिद्धचक्र महामंडल विधान पंडित दीपक जी शास्त्री के सान्निध्य में शुरू हुआ. इस कार्यक्रम में सुखमल जैन,सीरमेश जैन, स्वयंलता जैन, संजय जैन, सत्येंद्र जैन, नीरज जैन,वीप्रीति जैन, तृप्ति जैन, सोनू जैन,सविता जैन, सिम्मी जैन, स्वेता जैन आदि ने भाग लिया.
Related Posts
कैबिनेट के फैसले से BRP-CRP की बल्ले बल्ले, अशोक सिंह का प्रयास लाया रंग
अशोक सिंह ने ही बीआरपी-सीआरपी संगठन को लेकर विधायक दीपिका सिंह पांडेय और विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के साथ तब के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कराई थी. अशोक सिंह के साथ यह संगठन कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर से भी मुलाकात की थी. उन्होंने भी भरोसा दिया था. बात इतनी नहीं हुई, जब बीआरपी-सीआरपी संगठन ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया तो भी अशोक सिंह ने उनका साथ दिया और लगातार सरकार के संपर्क में रहे. जिसका फलाफल शुक्रवार को निकला. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को कई फैसले लिए गए.
DHANBAD | प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता के इस्तीफे को वापस लेने की मांग को लेकर बैठक
DHANBAD | शनिवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रवींद्र वर्मा के आवासीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें…
DHANBAD : मायुमो ने मनाया शहीद शक्तिनाथ महतो की शहादत दिवस
मंगलवार 28 नवंबर को शहीद शक्ति नाथ महतो की शहादत दिवस शक्ति चौक में मनाया गया। इस अवसर पर मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने शहीद शक्ति नाथ महतो की आदम कद प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।