Dhanbad News: शनिवार को भारत विकास परिषद धनबाद मुख्य शाखा की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।तिरंगा यात्रा का शुभारंभ आई.एस.एम परिसर से हुआ, जो पुलिस लाइन, कंबाइंड बिल्डिंग, सिटी सेंटर, सिंफर गेट होते हुए सिंफर कॉलोनी तक पहुँची।
यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र भारत माता की जय,वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से गुंजायमान हो उठा।आईएसएम और सिंफर के सैकड़ों छात्र, कर्मचारी व नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक इस यात्रा में भाग लिया।
इस आयोजन का उद्देश्य देश की तकनीकी शक्ति,ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाना था।
इस अवसर पर सोमनाथ पृथी,पूर्व अध्यक्षकिशन गोयल,अध्यक्ष सुदीप चक्रवर्ती सचिव,पवित्र तुलस्यान कोषाध्यक्ष,पंजक कुमार,पूर्व सचिव संजय अग्रवाल पर्यावरण प्रमुख एवं अनेक सदस्यगण उपस्थित थे। साथ ही, आईएसएम से डी. डायरेक्टर धीरज कुमार, खेल विभाग अध्यक्ष, संजय मंडल, स्पोर्ट्स ऑफिसर,अभिषेक वैश्य, सुश्री अनिता कुमारी तथा सिंफर से डायरेक्टर अरविंद कुमार मिश्रा,डॉ. आदित्य राणा एवं अन्य वैज्ञानि सादस्यगन की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह यात्रा राष्ट्रप्रेम, एकता और तकनीकी गौरव का अद्वितीय प्रतीक बनकर धनबादवासियों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गई।