Dhanbad News: गिरिडीह में धनबाद सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने आरएसईटीआई डायरेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.गिरिडीह के कल्याणडीह के आरएसईटीआई (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) के डायरेक्टर सह बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर अभिषेक कमल को 20 हजार रुपए घूस लेते धर दबोचा गया है. धनबाद सीबीआई की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है. कैंटीन संचालक से घूस की राशि डिमांड की थी. कैंटीन संचालक द्वारा पैसे दिए जाने के बाद सीबीआई की टीम ने उसे दबोच लिया है. धनबाद सीबीआई एसपी पीके झा ने इसकी पुष्टि की है.
सीबीआई एसपी पीके झा ने बताया कि गिरिडीह के कल्याणडीह में आरएसइटीआई (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) संचालित है. संस्थान के अंदर कैंटीन का संचालन किया जाता है. संस्थान के डायरेक्टर अभिषेक कमल के द्वारा कैंटीन संचालन के लिए घूस की मांग की जा रही थी. कैंटीन संचालक के द्वारा मामले की शिकायत धनबाद सीबीआई ऑफिस में की गई.
शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने मामले की जांच पड़ताल की. जांच के दौरान मामला सही पाया गया. जिसके बाद सीबीआई की टीम ने संस्थान में शुक्रवार को दबिश दी. डायरेक्टर और कैंटीन संचालक के बीच 20 हजार घूस की रकम तय हुई थी. संचालक द्वारा रुपए डायरेक्टर को दिए जाने के बाद सीबीआई ने रंगे हाथ धर दबोचा.
डायरेक्टर अभिषेक कमल हजारीबाग जिले का रहने वाला है. सीबीआई एसपी ने बताया कि आगे की जांच पड़ताल की जिम्मेदारी रांची सीबीआई को दी गई है. हजारीबाग जिला रांची के नजदीक है. इसलिए रांची सीबीआई की टीम उसके आवास पर जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल डायरेक्टर अभिषेक कमल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताते चलें कि झारखंड के गिरिडीह के कल्याणडीह में आरएसईटीआई (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देने के उद्देश्य चलाई जाती है. संस्थान प्रबंधन बैंक द्वारा किया जाता है. ग्रामीणों की आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास प्रदान करना इस संस्थान का उद्देश्य है.
ग्रामीण विकास मंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा यह संस्थान संचालित किया जाता है. इसका लक्ष्य ग्रामीण आबादी के लिए आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास प्रदान करना है.