Dhanbad News: इलेक्ट्रिक व्हीकल स्किल डेवलपमेंट, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, नवाचार और उद्यमिता विकास के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) बनाने पर हुई चर्चा
Dhanbad News: बेलगड़िया में रह रहे युवाओं को आईआईटी- आइएसएम में मिलेगा आवासीय कौशल विकास का प्रशिक्षण
Dhanbad News: दिनांक 26 जून 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला के आर्थिक रूप से कमजोर शिक्षित युवाओं को आजीविका एवं कौशल विकास से जोड़ने हेतु धनबाद में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्किल डेवलपमेंट, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, नवाचार और उद्यमिता विकास के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) बनाने के लिए आईआईटी- आइएसएम के प्रोफेसर एवं औद्योगिक भागीदार के साथ बैठक की गई।
इस दौरान प्रोफेसर केसी जाना एवं प्रोफेसर सुकांत हलदर के द्वारा पीपीटी के माध्यम से कार्य योजना को लेकर प्रस्तुति दी गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करना और विकसित करना है। इसका लाभ बेलगड़िया में रह रहे विद्यार्थियों को भी मिलेगा।
उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने कहा कि युवाओं को आईआईटी आइएसएम में आवासीय कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वह फोकस हो कर पढ़ेंगे एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण के उपरांत विद्यार्थियों को आईआईटी-आइएसएम के द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। साथ हीं उनके रोजगार को लेकर कहा कि औद्योगिक भागीदार के रूप में जो भी एजेंसी रहेगी उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएंगे। इस कार्य को लेकर जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर प्रोफेसर केसी जाना, प्रोफेसर सुकांत हलदर, प्रोफेसर गौरी शंकर, कैमेलिया चौधरी और डॉ. आकांक्षा सिन्हा, संजीव मोदक ने भाग लिया। औद्योगिक भागीदार भी उपस्थित थे, जिनमें ईग्रीन क्वांटा (डॉ. कुमार गौतम – सीईओ) और गहन एआई (उदलोक मजूमदार – सह-संस्थापक) एवं अमर कुमार श्रीवास्तव(परियोजना प्रबंधक, आजीविका एवं कौशल विकास, डीएमएफटी, पीएमयू) शामिल थे।