Dhanbad News: पांच दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भव्य कवि सम्मेलन होगा: राजेंद्र प्रसाद
Dhanbad News: 13 राज्यों के जाने माने नाट्य मंच के कलाकार पेश करेंगे अपने अभिनय की प्रभावशाली प्रस्तुतियां
Dhanbad News: 9 वां ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा,डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल ‘काला हीरा’ का आयोजन आगामी18 से 22 जुलाई तक कम्युनिटी हॉल, कोयला नगर में किया जाएगा। इसकी जानकारी काला हीरा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने स्टील गेट स्थित सीसीयूडब्लूओ सभागार में प्रेस वार्ता कर दी।
पांच दिवसीय काला हीरा कार्यक्रम में इस बार मुख्य आकर्षण 18 जुलाई को दिन 12:00 बजे भव्य कवि सम्मेलन होगा। जिसमें हिंदी के प्रख्यात कवियों में डॉ संगीता नाथ, अगम अनु, प्रीति कर्ण, रीना यादव, सुनील वर्मा, बरनवाल मनोज अंजन अपनी दमदार प्रस्तुतियां देंगे। कवि सम्मेलन का अनंत महेंद्र संचालन करेंगे। काला हीरा के मुख्य अतिथियों में बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता उनकी पत्नी दीक्षा मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, बीसीसीएल डायरेक्टर (एचआर) एम.के. रमैया उनकी पत्नी दीक्षा मंडल की उपाध्यक्ष पुरविता रमैया धनबाद विधायक राज सिन्हा 99 ग्रुप के डायरेक्टर महेश मोदी, विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के संरक्षक राजेंद्र बगेड़िया व अवधेश कुमार सिंह, एआईटीसी के महासचिव सतीश कुंदन कलाकारों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
साथ ही काला हीरा कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद के नाट्य संस्था कला निकेतन के वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा,आरोही नाट्य मंच की संजय भारद्वाज, अनुभूति एक एहसास की महासचिव सरसी चंद्रा, त्रिपुरा के एआईटीसी के सलाहकार प्रदीप बाजपेई, राजस्थान के ड्रामा आर्टिस्ट अशोक शर्मा, उड़ीसा के एआईटीसी वाइस प्रेसिडेंट राजगोपाल पाढ़ी, एआईटीसी के अशोक मानव, क्लब इंडिया के संतोष रजक, हैदराबाद की सुरभि जयवर्धने, सिवान के विजय कुमार श्रीवास्तव, आगरा की आर्टिस्ट अलका शर्मा और आगरा के बॉलीवुड फिल्म से जुड़े गोपाल शर्मा और आईटीसी के प्रवीर कुमार जैना की अपने टीम के साथ महत्वपूर्ण उपस्थित होगी।
भोजपुरी एक्टर मनोज सिंह राजपूत जो अपनी टीम के साथ नाटक की प्रस्तुति देंगे, हिमाचल प्रदेश के राजित सिंह कुंवर और जमशेदपुर से मो. निजाम नाटक के जज के तौर पर उपस्थित रहेंगे। 5 दिनों के कार्यक्रम में तीन दिन सांस्कृतिक कंपटीशन में नृत्य, गीत संगीत ड्राइंग पेंटिंग स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे, चौथे और पांचवें दिन 13 राज्य से आए नाट्य मंचों द्वारा नाट्य की प्रस्तुति की जाएगी।
नाट्य मंचों में एमपी के आईटीएम नाट्य मंच, यूपी के युथ टीचर ग्रुप, वेस्ट बंगाल के बांकुड़ा से जॉय की टीम, उड़ीसा से नटराज थियेटर गिरिडीह से तीन टीम कलासंगम, वरंग और महेश अमर की टीमें नाटक की प्रस्तुति करेंगे, डाल्टनगंज के मसम आर्ट की प्रस्तुति होगी। गुजरात से दो डांस की टीमें में अपनी शानदार और मनमोहक प्रस्तुतियां पेश करेंगे । शाहजहांपुर की टीम हर साल की भांति अपनी प्रस्तुति देंगे।
अंतिम दिन 22 जुलाई को सभी प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं एवं नाट्य विजेता टीमों मैं विजेता टीम एवं सर्वश्रेष्ठ कलाकारों घोषणा निर्णायक मंडली द्वारा की जाएगी और सभी को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्थानीय कलाकारों को संदेश दिया कि काला हीरा में भाग लेने के लिए स्टील गेट स्थित सीसीडब्लूओ कार्यालय में संपर्क करें।प्रेस वार्ता में काला हीरा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सचिव हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय वाइस प्रेसिडेंट मिताली मुखर्जी, देवनारायण, सतीश कुमार, रविकांतआर कुमार शिवानी, दीक्षा,संजय भारद्वाज, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा,सरसी चंद्रा,संजय चंद्रा, यू सी मिश्रा उपस्थित थे।