Dhanbad News: युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी के संस्थापक दिलीप सिंह के प्रयासों से पुराना बाजार दरी मोहल्ला के समीप शनि मंदिर में जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी कुम्भ नाथ सिंह उपस्थित हुए और अपने हाथों से उपस्थित जरूरतमंदों को स्नेहपूर्वक भोजन वितरण किया।यह सराहनीय सामाजिक कार्य युवा संघर्ष मोर्चा के द्वारा प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से भोजन वितरण किया जाएगा।
मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में यह कार्य पूर्व से ही टीम भावना के साथ किया जा रहा है।गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में भी युवा संघर्ष मोर्चा ने जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर जारी रखा था। उसी सेवाभाव और ज़िम्मेदारी की भावना को आगे बढ़ाते हुए यह कार्यक्रम अब हर शनिवार को नियमित रूप से शहर के शनि मंदिरों एवं विभिन्न स्थानों में आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर दिलीप सिंह ने बताया कि सेवा ही हमारा धर्म है, और जब तक जरूरतमंदों को हमारी ज़रूरत है, हम उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से शामिल हुए कुम्भनाथ नाथ सिंह ने कहा कि युवा नेता एवं समाजसेवी दिलीप सिंह का यह मानवता के संदर्भ में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य करते आ रहे हैं जो बहुत प्रसंसनीय है और मैं दिलीप सिंह के साथ हर जनउपयोगी व समाजसेवी कार्यो में साथ साथ हूँ, हम सब की कोशिश यही रहे की कोई भूखा ना सोये। भोजन वितरण कार्यक्रम में जीराखन सिंह, टिंकू साव, बबलू शर्मा,अनिल अग्रवाल, कुंदन सिंह , निर्भय,सोनी सिंह सरदार, राजा तिवारी ऋषि सिंह सक्रिय थे।