Baghmara News: लाठी-तलवार के हैरतअंगेज करतब और धार्मिक झांकियों ने मोहा मन
Baghmara News: Ramnavami Procession and Jhanki in Karkhary and Nawagarh के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों—खरखरी, सिनीडीह, महेशपुर, फुलारीटांड, बॉसजोड़ा और नवागढ़ में भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला गया। इन अखाड़ों ने नवागढ़ मोड़ पहुंचकर पारंपरिक हथियारों जैसे लाठी, तलवार, भाला और आग की घुरणी से अद्भुत और रोमांचक करतब प्रस्तुत किए, जिन्हें देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक मौजूद थे।
धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक झलकियों से सराबोर रहा माहौल
इस शुभ अवसर पर नवागढ़ और खरखरी क्षेत्र से श्रद्धालुओं ने राम-सीता, हनुमान, शिव-पार्वती की जीवंत और मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। विशेष रूप से हनुमान जी की विशाल ध्वजा के साथ निकाली गई शोभायात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों और भक्ति संगीत की गूंज ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
विधि व्यवस्था के लिए पुलिस रही सतर्क
रामनवमी के इस धार्मिक उत्सव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु मधुबन पुलिस दल पूरी तरह मुस्तैद रहा। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, जिससे आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।
समिति के सदस्यों ने निभाई अहम भूमिका
रामनवमी के इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन में गोरचंद बाउरी, धीरेन लाला, फटिक सोनार, दिनेश महतो, मुखिया समीर कुमार लाला, दिलीप विश्वकर्मा, कुंदन रजक, संजय सिंह, बिनोद सिंह और कैलाश नायक समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे। इन सभी के सहयोग से यह पर्व परंपरा, आस्था और उत्साह के संगम के रूप में संपन्न हुआ।
4o