
DHANBAD | तोपचांची प्रखंड के कुडामू गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार 5 जुलाई को सेविका के रूप में योगदान देने गई महिला गेंदिया देवी के साथ गाली गलौज की गई. उन्होंने तोपचांची थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आंगनबाड़ी सेविका ने कहा कि कुडामू आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के पद पर 2013 के पूर्व कार्यरत थी. किसी कारण से पद मुक्त कर दी गई थी. उसके बाद हाईकोर्ट में केस किया. 10 वर्षों के बाद न्यायालय ने तत्काल मुझे आंगनबाड़ी केंद्र में योगदान देने की अनुमति प्रदान की. इसके बाद सीडीपीओ के पास गई तो उन्होंने मुझे जॉइनिंग लेटर दिया.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें